Om Thanvi : देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) का कहना है कि कांग्रेस सरकार की मदद से रॉबर्ट वाड्रा ने एक झटके में ४४ करोड़ कूट लिए। गौर करें कि मोदी और भाजपा तो खुद वाड्रा के खिलाफ अभियान चलाते आए हैं। फिर भी कुछ होता क्यों नहीं?
और तो और, हवाई अड्डों पर नवाबजादे का नाम सुरक्षा छूट के लिए राष्ट्रपति, राजदूतों और न्यायाधीशों की श्रेणी में उत्कीर्ण है। ये बचाव हास्यास्पद ही होगा कि हम बदले की भावना से कुछ नहीं करेंगे या अभी हमारी सरकार को बने वक्त ही कितना हुआ…
जनसत्ता अखबार के संपादक ओम थानवी के फेसबुक वॉल से.