हल्द्वानी। युवा पत्रकार चंदन बंगारी ने अमर उजाला से इस्तीफा देने के बाद नई पारी रीजनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 up/उत्तराखंड के साथ शुरू की है। उनको चैनल ने उधमसिंहनगर से रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी है।
चंदन साढ़े चार साल अमर उजाला में उधमसिंह नगर के प्रभारी रहे थे। वेतन और अन्य मुद्दों पर स्थानीय यूनिट स्तर से हो रही उपेक्षा के चलते उन्होंने अखबार छोड़ने का फैसला लेकर विधानसभा चुनाव से पहले अखबार को बड़ा झटका दिया।
चंदन की पहचान तेजतर्रार और ईमानदार पत्रकार के रूप में रही है। उन्होंने अमर उजाला में रहते खबरों के जरिए कई खुलासे किये थे। किसान आंदोलन को लेकर उनकी अगुवाई में टीम ने बेहतर कवरेज की थी।
चंदन के जाने के बाद अमर उजाला से संवाद न्यूज़ एजेंसी में तब्दील हुए ब्यूरो में जागरण छोड़कर आये मनीष पांडेय को नया इंचार्ज बनाया गया है।