Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

निवेशकों के पैसे हड़पने वाले सुब्रत रॉय समेत कई सहारियन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

इस देश में अंदर ही अंदर एक महाविस्फोट से ठीक पहले की सुगबुगाहट है. धुआं बहुत वक्त से निकल रहा है. महाविस्फोट अब कभी भी हो सकता है. लाखों निवेशकों के खरबों रुपये दबाने वाले सहारा ग्रुप के प्रति लोगों का गुस्सा और नफरत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सहारा वाले सेबी और कोर्ट पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं. पर असल सच यही है कि पैसे सहारा ने जमा कराए थे और वक्त पर भुगतान करने की जिम्मेदारी भी सहारा की ही है.

सुब्रत रॉय एंड फ़ेमिली

ऐसे ही एक केस में सहारा चीफ सुब्रत राय समेत कइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. निवेशकों के पैसे हड़पने और पैसे को फर्जी तरीके से निकालने, भुगतान नही करने के जुर्म में गैर जमानती वारंट दिल्ली की एक अदालत ने जारी किया है.

जिन जिन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है, उनके नाम ये हैं-

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुब्रत रॉय

ओपी श्रीवास्तव

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रशांत वर्मा (टेरेटरी मैनेजर)

गणेश चंद्र पांडे (जोनल चीफ)

Advertisement. Scroll to continue reading.

बसंत बल्लभ पांडे (रीजनल मैनेजर)

रंजना कुमारी (ब्रांच मैनेजर)

Advertisement. Scroll to continue reading.

मामला पहाड़गंज दिल्ली का है. निवेशक विमला देवी और उनकी बेटी गीतांजली ने सहारा Q शॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड में 6 वर्ष के लिए फिक्स डिपॉजिट किया था. 2016 में टीडीएस कटने और पैसे डूब जाने का डर बताकर बिमला के खाते को सहारियन यूनिवर्शल सोसायटी में ट्रांसफर करवा दिया गया और टीडीएस के नाम पर पैसे काटकर मैनेजर द्वारा रख लिया गया.

यही नहीं, गीतांजली के खाते से फर्जी साइन करके पैसे भी निकाल लिए गए. इसकी शिकायत दोनों महिलाओं ने स्थानीय पुलिस को दी मगर प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने पर इन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा. कोर्ट के आदेश के बाद पैसे हड़पने की प्राथमिकी दर्ज हुई. इसके बावजूद इन लोगों द्वारा उनके खातों का भुगतान न देकर टालमटोल किया जाता रहा. प्रशासन ने भी जांच में कोई सहयोग नहीं किया. ऐसे में अब न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर पूछताछ करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एफआईआर की कॉपी देखिए…

2 Comments

2 Comments

  1. Arjun prasad

    October 20, 2022 at 7:28 pm

    भारत का कानून व्यवस्था एवं सरकार ही चोर है भारत का सुप्रीम कोर्ट कमीना साला चोर है साबुन नील के सहारा सुब्रत राय के साथ आम पब्लिक को लूटा है सहारा सुब्रत राय को एक बाल भी बांका नहीं कर पाएगा चोर साले लुटेरे सुप्रीम कोर्ट राजनेता प्रकाशन प्रधानमंत्री सब मिले हुए हैं

  2. Rajeev kumar

    October 25, 2022 at 2:07 pm

    Mera bhi Sahara Mein 7 lakh rupya bakaya hai time pura hone ke bavjud nahin diya ja raha hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement