Sakshi joshi-
प्रशांत किशोर ने नहीं कहा था मोदी की सरकार बनेगी।
गोदी मीडिया का झूठ सफ़ेद झूठ मत मानना।
ये सिर्फ मोदी की सरकार बनाने के लिए गुलामों की तरह काम कर रहे हैं। चाहे सत्य की आहुति ही क्यों न deni पड़े।
प्रशांत किशोर ने सिर्फ इतना ज़रूर कहा था जो वो अपने हर इंटरव्यू में कहते हैं कि मोदी एक पॉपुलर लीडर हैं और जो भी वोट पड़ेगा मोदी के नाम पर ही पड़ेगा।
ममता की सरकार बनेगी। ममता नंदीग्राम भी जीत रही हैं। बाबुल सुप्रिया हार रहे हैं। अगर महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज़्यादा वोट किया तो ममता की सीटें 200 प्लस भी आ सकती हैं।
और हाँ, एक बार नहीं कई बार कहा कि बीजेपी की सरकार डबल डिजिट पार नहीं करेगी। अब एजेंडाधारियों को कुछ भी कहने दो। सच नहीं बदलता।
एक और बड़ा सच ये है कि ये कोई लीक्ड बातचीत नहीं थी।
ये पब्लिक प्लैटफ़ॉर्म पर थी जिसके लिए बाक़ायदा लोगों को ज्वाइन करने को कहा गया था, कोई भी ज्वाइन करके सुन सकता था।
इसी मुद्दे पर साक्षी के कुछ ट्वीट्स-
One comment on “क्लब हाउस आडियो पर साक्षी जोशी का क्या कहना है, पढ़िए”
मोदी पापुलर लीडर नहीं बदनाम बेशर्म और गिरी छवि का नेता