Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

डीडी न्यूज के लिए अच्छा मौका है क्योंकि निजी चैनलों से लोग ऊब चुके हैं : सूर्य प्रकाश

प्रसार भारती के नए अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश ने कहा है कि लोग निजी चैनलों से ऊब चुके हैं। ऐसे में डीडी न्यूज के पास मौका है कि वह खुद को उच्च श्रेणी के चैनल के रूप में पेश कर दर्शकों को अपनी ओर खींच सके। 28 अक्टूबर को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए सूर्य प्रकाश ने कहा, संघ प्रमुख मोहन भागवत के विजदशमी भाषण का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण बिल्कुल सही था क्योंकि उनका यह भाषण खबर की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा, सालों पहले जब निजी समाचार चैनल अस्तित्व में आए तो कई लोगों ने डीडी न्यूज के भविष्य के बारे में सवाल उठाया, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।

<p>प्रसार भारती के नए अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश ने कहा है कि लोग निजी चैनलों से ऊब चुके हैं। ऐसे में डीडी न्यूज के पास मौका है कि वह खुद को उच्च श्रेणी के चैनल के रूप में पेश कर दर्शकों को अपनी ओर खींच सके। 28 अक्टूबर को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए सूर्य प्रकाश ने कहा, संघ प्रमुख मोहन भागवत के विजदशमी भाषण का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण बिल्कुल सही था क्योंकि उनका यह भाषण खबर की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा, सालों पहले जब निजी समाचार चैनल अस्तित्व में आए तो कई लोगों ने डीडी न्यूज के भविष्य के बारे में सवाल उठाया, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।</p>

प्रसार भारती के नए अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश ने कहा है कि लोग निजी चैनलों से ऊब चुके हैं। ऐसे में डीडी न्यूज के पास मौका है कि वह खुद को उच्च श्रेणी के चैनल के रूप में पेश कर दर्शकों को अपनी ओर खींच सके। 28 अक्टूबर को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए सूर्य प्रकाश ने कहा, संघ प्रमुख मोहन भागवत के विजदशमी भाषण का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण बिल्कुल सही था क्योंकि उनका यह भाषण खबर की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा, सालों पहले जब निजी समाचार चैनल अस्तित्व में आए तो कई लोगों ने डीडी न्यूज के भविष्य के बारे में सवाल उठाया, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘आज हम उस दौर में हैं, जब लोग निजी समाचार चैनलों के प्राइम टाइम की सामग्री और इस पर होने वाली तूतू-मैं-मैं से ऊब चुके हैं। मेरा मानना है कि लोग समाचार चैनलों पर खबरें चाहते हैं। वे शोर शराबा देखने नहीं आते। इसलिए अगर हम डीडी न्यूज को उच्च स्तरीय चैनल बनाते हैं तो हम कई निजी चैनलों से दर्शकों को अपनी ओर खींच सकते हैं।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

हाल के दिनों में डीडी न्यूज के एंकरों से हुई गलतियों की बाबत पूछे जाने पर उनका कहना था कि खबर के प्रसारण में चूक नहीं होनी चाहिए। चैनल के बारे में अपने विचार साझा करते हुए सूर्य प्रकाश ने कहा कि उनकी राय में डीडी न्यूज को द्विभाषी चैनल नहीं होना चाहिए। डीडी न्यूज ¨हदी और डीडी न्यूज अंग्रेजी दो अलग चैनल होने चाहिए। यह बहुत जरूरी है। इस बारे में वह प्रसार भारती बोर्ड के सदस्यों और इसके अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में प्रसार भारती भर्ती बोर्ड भी गठित किया होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. santosh singh

    November 29, 2014 at 1:46 pm

    Jaruri hai ki galat log jo DD News me apana monopoly bana kar hai unhe chinit kar ke hatana hoga tab ek acha chanel hoga.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement