एक बड़ी सूचना ‘इंडिया न्यूज’ चैनल से आ रही है. सूत्रों का कहना है कि एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के अधिकारों पर प्रबंधन ने भरपूर कैंची चला दी है. बताया जा रहा है कि दीपक चौरसिया अब न किसी को भर्ती कर सकेंगे और न ही किसी को चैनल से निकाल सकेंगे. इस बाबत प्रबंधन की तरफ से कुछ मेल जारी कर दिए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि पहले अपने मित्र संजय सूद, फिर निधि कौशिक को चैनल से निकाले जाने के बाद दीपक चौरसिया कोप भवन में चले गए हैं.
दीपक कई दिनों से आफिस नहीं जा रहे हैं. उनकी गैर मौजूदगी के बावजूद चैनल काफी अच्छा परफार्म कर रहा है और टीआरपी में लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे में प्रबंधन की तरफ से अंदर ही अंदर कुछ बड़े निर्णय लिए जाने की चर्चा है जिसके तहत सबसे पहले दीपक चौरसिया के अधिकारों में कटौती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इंडिया न्यूज के मालिक कार्तिक शर्मा इन दिनों दीपक चौरसिया का फोन भी नहीं उठा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में इंडिया न्यूज में कई उठापटक देखने को मिल सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ सकते हैं…
दीपक चौरसिया की राइट हैंड निधि कौशिक हुईं टर्मिनेट!
xxx
निधि कौशिक ने इंडिया न्यूज की एचआर हेड शिखा को क्या लिखा पत्र में, आप भी पढ़ें
xxx
जानिए, दीपक चौरसिया समेत कई पत्रकारों के खिलाफ सीबीआई ने क्यों दर्ज की एफआईआर
xxx
Comments on “‘इंडिया न्यूज’ चैनल में दीपक चौरसिया के अधिकारों पर कई तरह की पाबंदी”
इंडिया न्यूज़ को फ़र्श से अर्श पर ले जाने वाले दीपक चोरसिया ही हैं प्रबंधन को अगर लगता है की दीपक की अब ज़रूरत नहीं है तो ये ग़लतफ़हमी जल्द ही दूर हो जाएगी , इंडिया न्यूज़ जिस तेज़ी से ऊपर गया है उसी तेज़ी से नीचे आयगा आज चेनल की पहचान दीपक की वजह से ही है ये कार्तिक शर्मा को समझना पड़ेगा वरना बड़ा नुक़सान हो जाएगा चेनलों की भीड़ में इंडिया न्यूज़ के पास एकमात्र चेहरा दीपक ही हैं जिन्हें सब जानते हैं
Not surprising bcz he is still a dalal reporter not a journalist and management knows his talents. it’s hard time for chaurasia who is carrying numerous allegations along with FIRs. So sooner or later he will be fired bcz one bustard who does not like him since he joined.
दीपक जी की वजह से चैनल की टी आर पी बढ़ी है प्रवंधम हटा के देख ले पता चल जायेगा।ए बी पी न्यूज को भी लगता था कि चेहरे और व्यक्ति की।कोई औकात नहीं होती सभी बड़े चेहरे वहां से जा चुके है आज देखो ए बीपी चौथे और 5चवें नंबर पर आ गया है।वैसे भी ये पूंजीपति मालिक जब पैसे के नशे में खो जाते है तो औकात भूल जाते है
good
दीपक चरसिया को निकाल कर अच्छा नहीं किया न्यूज नेसनल ने