शाहजहांपुर : पिछले दिनों शहर में नकली सरसों तेल की खबर पर तो मिलावटखोरों को संरक्षण देने वाले सचिन बाथम ने एक पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। आज ऐसी ही घटना सिटी चैनल के रिपोर्टर के साथ हो गई। मोहल्ले में जलभराव की खबर चैनल पर दिखाए जाने से नाराज सभासद ने सिटी चैनल के रिपोर्टर व प्रेस क्लब आफ शाहजहांपुर के उपाध्यक्ष शान मोहम्मद को जान से मारने की धमकी दी।
सिटी चैनल के रिपोर्टर शान मोहम्मद ने मोहल्ला मोहम्मद जई में जलभराव की खबर को चैनल पर दिखाया था। शान मोहम्मद मोहल्ला बाबूजई में एक ईद मिलन समारोह की कवरेज कर रहे थे तो वहां मौजूद मोहम्मद जई के दबंग सभासद राशिद खां ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शान को जान से मार देने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। इधर, प्रेस क्लब आफ शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने एसपी से मांग की कि धमकी देने वाले सभासद को रिपोर्ट लिखकर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।