उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार पद को विवादों के बाद अस्वीकार करने वाले उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा ने नई पारी आरएसएस की मुख्य पत्रिका पाञ्चजन्य के साथ शुरू की है।
मानसेरा को उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश का विशेष संवादाता बनाया गया है।
पाञ्चजन्य और ऑब्जर्वर (इंग्लिश) इनदिनों पूरे देश विदेश में नए सिरे से पत्रिका और डिजिटल प्लेटफार्म पर विस्तार कर रहा है। इसके तहत हर राज्य और प्रमुख शहरों में संवाददाताओं और प्रसार प्रतिनिधियों के नेटवर्क को विस्तार दिया जा रहा है।
दिनेश मानसेरा लम्बे समय तक एनडीटीवी के साथ जुड़े रहे हैं।
One comment on “NDTV में रहे दिनेश मानसेरा ने नई पारी आरएसएस की पत्रिका पाँचजन्य के साथ शुरू की”
शायद इसे ही कहते हैं ” यू-टर्न ” मारना। कहां एनडीटीवी और कहां आर एस एस का भोपू पांचजन्य।