शिमला (हिमाचल प्रदेश) : बेहतर मीडिया तालमेल के लिए ईटीवी के हिमाचल के सम्पादक डॉ.शशिभूषण को लाइफ टाइम मीडिया अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें गत दिनो नई दिल्ली में मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने नौवें मीडिया एक्सीलैंस अवार्ड समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एमपी सूद के हाथों यह सम्मान प्रदान किया।
वीरभद्र सिंह और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने डा. शशिभूषण शर्मा को सम्मानित होने पर बधाई दी है। मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि फैडरेशन हर वर्ष ग्रामीण से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर रहा है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डा. राजीव पत्थरिया एवं उनके भाई राकेश पत्थरिया के कहानी संग्रह मरब्बा तथा अन्य कहानियों का विमोचन भी किया गया।
Comments on “डा. शशिभूषण को लाइफ टाइम मीडिया अचीवमैंट अवार्ड”
डाक्टर शशि भूषण जी को बहुत बहुत बधाई
बड़े भाई शशि जी को यह अवार्ड उनकी योग्यता और परिश्रम का पारितोषिक है वे हमेशा से अपने साथी पत्रकारों की हर संभव मदद करते रहे हैं मेरी ओर से बड़े भाई साहब को बहुत बहुत बधाई