‘प्रदेश टुडे’ के ग्वालियर संस्करण के पत्रकार चंद्रेश गर्ग को पिछले दिनों एसटीएफ (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) ने ग्वालियर में गिरफ्तार किया है। चंद्रेश पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को व्यापम की एक प्रवेश परीक्षा में फर्जी तरीके से बैठाया था। पुलिस उन्हें 8 महीने से खोज रही थी। बाद में दबाव पड़ने पर पति-पत्नी ने समर्पण कर दिया। पत्नी की जमानत हो गई है पर चंद्रेश अभी जेल में है।