Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

अपनी ज़िंदगी भर की कमाई एक घर बनाने में लगा देना आज के युग की सबसे बड़ी मूर्खता है!

Ajit Singh-

विख्यात लेखक , Futurist श्रीमान Alvin Toffler ने 1970 के दशक में किताब लिखी थी , Future Shock …… मने आज से 50 साल पहले वो चेताने लगे थे कि दुनिया का भविष्य क्या है ।

अपनी किताब में उन्होंने बताने की कोशिश की है कि दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है …… तुम भी उसके साथ साथ बदलो , वरना पीछे छूट जाओगे ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अपनी किताब में Alvin Toffler एक जगह विख्यात Atomic Scientist Dr Homi Bhabha को उद्धृत करते हुए लिखते हैं कि 33000 मिलियन Tonnes कोयले को जलाने से निकली ऊर्जा को यदि Q मान लिया जाये , तो पिछले 1800 साल में मनुष्य ने प्रति 100 वर्ष में सिर्फ आधा Q ऊर्जा प्रति शताब्दी खर्च की ……. 1850 के बाद ये बढ़ के 1 Q प्रति Century हो गयी , और अब इस समय 10Q प्रति Century है …….

इसी तरह पहले जो बदलाव , जितना विकास 100 साल में होता था , आजकल 1 साल में होता है ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आने वाले 100 सालों बाद दुनिया कैसी होगी , ये तो बहुत बहुत बड़ी बात है , सिर्फ 10 साल बाद दुनिया कैसी होगी , यही सोचना समझना मुश्किल हुआ जाता है ।

सोच के देखिये , जब भारत 3g से 4g पे आया तो आपके जीवन मे क्या बदलाव आये और अब जब 5g में जायेगा तो क्या होगा ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुराने जमाने मे , यानी 1930 से 1970 के बीच आम आदमी अपना पूरा जीवन एक नौकरी , व्यवसाय , एक ही शहर और एक ही घर मे बिता देता था …… आज एक युवा औसतन अपने जीवन मे 10 नौकरियां और कम से कम 5 शहर बदल देता है ।

आज जबकि Work from Home का ज़माना है , 5g है , E Commerce और Online sales shopping का ज़माना है तो Displacement की ये रफ्तार और बढ़ेगी …….

Advertisement. Scroll to continue reading.

समझदार लोग तो शुरू से कहते आये हैं कि मूर्ख घर बनाते हैं और समझदार उनको 3000 या 30,000 रु भाड़ा दे के उनके आलीशान घरों में रहते हैं ।

अब तो Movers & Packers का ज़माना भी जा रहा है जनाब । अब तो किरायेदार को पूरी तरह Furnished घर चाहिये और वो सिर्फ एक गाड़ी , 4 Suitcase या सिर्फ उतना सामान ले के आएगा जितना उसकी गाड़ी में आ जाये ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज आप जो आलीशान महल नुमा घर बना रहे हैं , पहले ये सुनिश्चित कीजिये कि आपके बाद उसमे कौन रहेगा ?????

या आप भी उसमे कितने दिन रहेंगे?

Advertisement. Scroll to continue reading.

अपनी ज़िंदगी भर की कमाई एक घर मे लगा देना और 5000 Sq feet में तिमंजिला घर बनाना आज के युग मे सबसे बड़ी मूर्खता है ।

बनाना ही है तो Portable घर बनाओ ….. छोटा सा ….. सिर्फ 600 Sq Feet का …… Nut Bolt पे …… जिससे कल को ज़रूरत पड़ने पे या मन करने पे , उसे खोल के , truck पे लाद के नैनीताल या मनाली तीर्थन Valley ले जा सको ……

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज आप इस पोस्ट पे हँस सकते हैं , पर भविष्य यही है ……

आज से 10 – 20 साल बाद आपके आलीशान घर में सिर्फ मकड़ियों के जाले होंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. अशोक कुमार शर्मा

    January 2, 2023 at 7:22 pm

    तारीफ करूंगा तो चापलूसी हो जाएगी इसलिए शुरुआत कुछ अलग नजर से करता हूं जिससे कि लोगों को लगे यह आलोचना है। वैसे आलोचना लायक कुछ भी इस लेख में है ही नहीं। सिवाय इसके कि लेखक ने जितने रोचक ढंग से आलेख शुरू किया था, काश अपनी ही रुचि को वह अंत तक बनाए रखते। वैसे यह विषय बहुत अच्छा लिया है और उसका आरंभ थोड़ा कमजोर होने के बावजूद रोचक है।

    मेगा ट्रेंड्स श्रृंखला की पुस्तकों में जॉन नेसबिट और उनके साथियों ने पिछले लगभग 25 सालों से तेजी से बदलती दुनिया के नए-नए आयामों को बहुत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया है। जॉन नेसबिट की साथी रिसर्चर पेट्रिसिया ऑबेरडेन ने 1999 के अंत में यह सिद्धांत पेश किया था कि भविष्य में घर ही होटल बन जाएंगे और अब वही हो रहा है। पूरी दुनिया में लोग अपने घर के कुछ भागों को पर्यटकों को किराए पर देने की शुरुआत कर चुके हैं। किसी भी देश में पर्यटक जाते हैं तो एयरबीएनबी के माध्यम से सजे सजाए साजों सामान से लैस और खाने पीने के सामान से भरे रेफ्रिजरेटर समेत ऐसी घर किराए पर लेना पसंद करते हैं जिनमें वाशिंग मशीन से लेकर डिशवॉशर और माइक्रोवेव तक हुआ करती है। खैर इस विषय पर मैं बहुत ज्यादा लिखना नहीं चाहता हूं क्योंकि मेरा उद्देश्य इस शानदार आलेख का महत्व रत्ती भर भी काम करना नहीं है।

    भड़ास में इन दिनों जीवनोपयोगी सामग्री अक्सर देखने को मिल जाती है यह बहुत अच्छा परिवर्तन है क्योंकि अब मीडिया के भी अनेक रंग हो गए हैं। लोभी, भोगी, मोदी और गोदी मीडिया उसके कुछ उदाहरण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement