यूपी में पुलिस पहले से ही हैवान थी और आज भी है. कोई बदलाव सुधार नहीं आया है. फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में थाने के अन्दर पुलिस 8 वर्ष के मासूम बच्चे पर जुल्म ढा रही है. मासूम बच्चे को पट्टे से बर्बरता से मारती पुलिस इसे अपनी मर्दानगी का सबूत समझ रही है. पुलिस ने पॉकेट मारी के आरोप में 8 वर्ष के बच्चे पकड़ा था. थाने का हेड कांस्टेबल धनीराम इस बच्चे के लिए कैसे यमराज बन जाता है, देखिये यह कुछ सेकेंड्स का वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=3A5Ytvbh4do
पुलिसिया हंटर की गूँज जब आला अधिकारियों के कानों में पहुंची तो जिले के कप्तान ने इस हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया…. क्या इस दीवान और संबंधित थाने के थानेदार को नौकरी से बर्खास्त नहीं कर देना चाहिए?