बिजनेसमैन हर्ष गोयनका अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. गोयनका ने एक्स पर अपने कर्मचारियों समेत मोदी को वोट करने की जानकारी साझा की है.
गोयनका ने लिखा, “माई स्टाफ टोल्ड मी हम उन्हीं को वोट देंगे जिन्होंने गांव में हमें पक्का टॉयलेट दिया. पक्का रोड्स बनवाया, लॉ और ऑर्डर सुधारा, दवाई और इलाज पे रियायत दी. माँ के अकाउंट पे हजार रुपया डाला. राशन मुफ्त रखा. पक्का छत बनाने के लिए ढाई लाख रुपया दिए और हमारे रामलल्ला को घर दिया.”
नीचे देखें गोयनका के ट्वीट पर रिप्लाई…
अजीत अंजुम-
आपका स्टाफ ये सारी चीजें एक ही सांस में बोल गया. जब इतना बोल ही गया लगे हाथ कुछ गारंटियाँ भी गिनवा देता. कमाल है सरजी. वैसे ये मोदीजी के लिए सक्रिप्ट आपने ही लिखी है या कहीं से भेजी गई है. स्टाफ़ के नाम पर बेकार चिपका रहे हैं. समझ में आ रहा है.
ज़ीनत सिद्दक़ी-
फिर तो समस्या स्टाफ की नहीं आपकी है, न आपकी जेब में कुछ आ रहा होगा, न आप देने की हालत में होंगे.और बेचारा स्टाफ राशन पर निर्भर है. हमें तो आपसे सहानुभूति हो रही है.
दिनेश पुरोहित-
यही तो प्रॉब्लम है देश की.. हर एक बिजनेसमैन सिर्फ कर्मचारियों को लूटने का काम कर रहा है तभी तो ये सब खुद कर नहीं पाए वर्ना सरकार पर क्यों निर्भर रहते. पहले अपने कर्मचारियों का ख्याल रखो ताकि 5केजी राशन पर निर्भर ना रहना पड़े. वेतन बढ़ाओ बाद में मोदीजी आ जाएंगे.
आशीष रंजन-
लानत है आप पर और आपकी कंपनी पर जिसके स्टाफ को मुफ्त का राशन खाना पड़ रहा है.
सचिन गुप्ता–
गरीब आदमी को नौकरी की चिंता रही होगी तभी उसने आपको ऐसी बातें कही क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि मालिक अंधभक्त है तो काहे उल्टा बोलें.
बता दें कि हर्ष गोयनका भारतीय व्यवसाय में एक जाना-पहचाना नाम है. RPG ग्रुप जो बिजली से लेकर रीटेल सेक्टर तक फैला हुआ है, उसके चेयरमैन हैं. गोयनका की कंपनी का सीएट ब्रॉन्ड भी काफी मशहूर है जो टायर बनाती है.