हरियाणा एक्सप्रेस के नाम से लांच होने वाले चैनल की टीम लॉक डाउन के बाद अब तैयारी में जुट गयी। इस चैनल का नेतृत्व मुकेश राजपूत कर रहे हैं। अपनी नयी टीम में उन्होंने अपने पुराने साथियों को जोड़ा है। ये लोग न्यूज़ 18, सहारा समय, खबरें अभी तक में साथ में काम कर चुके हैं।
इस चैनल की टीम में एबीपी और जी न्यूज़ में काम कर रहे लोगों को भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देकर अपने साथ जोड़ा गया है।
उम्मीद है कि यह चैनल जून के अंत तक आ जाएगा जो बड़े डीटीएच सहित मुख्य केबल ऑपरेटर के माध्यम से आप तक पहुँचेगा।
एडिटर इन चीफ मुकेश राजपूत ETV, न्यूज़ 18 और खबरें अभी तक में रह चुके हैं. उन्होंने अपने ‘चक्रव्यूह’ नामक साक्षात्कार और ‘बिग बुलेटिन’ व ‘बिग शो’ के माध्यम से अपनी पहचान बनायी है।
अब देखना होगा हरियाणा एक्सप्रेस में वो अपनी छवि के ज़रिए इस चैनल को ETV हरियाणा – न्यूज़18 और खबरें अभी तक की तर्ज़ पर कब तक बुलंदियों पर ले जाएँगे।