नागपुर की अंडा सेल में दो साल से बंद जेएनयू के संस्कृतिकर्मी हेम मिश्रा को ज़मानत मिल गई है। हेम को नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फेसबुक पर पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने इस बाबत जानकारी शेयर की है. उनकी पोस्ट पर Rohit Joshi ने कमेंट करके कहा है कि हेम के जमानत मिलने वाली खबर सही है. रोहित की हेम के पापा से बात हुई जिसमें उन्होंने कनफर्म किया है.
उधर, मिर्जापुर की जेल में दो माह से बंद राजनीतिक कार्यकर्ता रोमा को सभी 11 मामलों में सोनभद्र की अदालत ने ज़मानत दे दी है. वे दो-चार दिन में बाहर आ जाएंगी. पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि असली खुशी तब होगी जब कनहर बांध के खिलाफ लड़ रहे जेल में बंद चार ग्रामीणों को भी बेल मिल जाए. उनकी दरख्वास्त इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अभी लंबित है.
इसे भी पढ़ सकते हैं :
Roma’s final bail on the last case granted
xxx
हेम मिश्रा की गिरफ्तारी पर संस्कृति कर्मियों की चुप्पी ठीक नहीं
xxx