ईटीवी यूपी के बरेली संवाददाता हिमांशु गिरी इन दिनों मौत से जूझ रहे हैं. एक अक्टूबर की रात हिमांशु बरेली में काम करके बाइक से अपने घर हमीरपुर लौट रहे थे. तभी उनका वाहन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया. बरेली में प्राथमिक उपचार के बाद हिमांशु की खराब हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. दिल्ली के पटपड़गंज के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वे आईसीयू में भर्ती हैं.
हिमांशु के लिए आने वाले 4-5 दिन खासे मुश्किल बताए जा रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि 4-5 दिन बाद ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ कहा जा सकता है. 36 साल के हिमांशु पिछले 12 सालों से ईटीवी में कार्यरत हैं. शुरूआती 7 साल उत्तराखंड के अल्मोड़ा में काम करने के बाद उन्होंने यूपी के रामपुर में भी रिपोर्टिंग की. बीते दो सालों से हिमांशु बरेली में रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
मात्र पत्रकारिता के सहारे जीवन जीने वाले हिमांशु के इलाज में आर्थिक परेशानियां भी आ रही हैं. इसे देखते हुए ईटीवी यूपी के सम्पादक मनमोहन राय ने मदद का भरोसा दिलाया है. संस्थान के अलावा निजी प्रयासों से भी हिमांशु के परिजनों को मदद देने की कोशिशें हो रही हैं. हिमांशु के माता-पिता नहीं हैं. उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे पूरी तरह से उन पर निर्भर हैं.