हावड़ा से लखनऊ जाने वाली गाड़ी हिमगिरि एक्सप्रेस के सेकंड एसी के A1 कोच में comesum catering द्वारा मुग़लसराय स्टेशन पर सड़े खाने की सप्लाई की गई। इस सड़े खाने के बारे में पूछने पर वेंडर ने बदतमीजी की। श्री संजीत कुमार, जो कि देवघर में एक सीमेंट व्यवसायी हैं, का 26″ का VIP का मैरून रंग का ब्रीफ़केस क्विल जं. और पटना के बीच में चोरी हो गया। बक्सर में GRP ने आकर खानापूरी करते हुवे फॉर्मल FIR लॉज कर लिया है।
पीड़ित संजीत कुमार का मोबाइल नंबर 8877180561 है। इतने बड़े बैग की चोरी बिना पुलिस और रेलवे स्टाफ के मिलीभगत के संभव नहीं है। फिर इतना सड़ा खाना ये इतने आराम से बेच लेते हैं food inspector पैसे खा के चुप बैठ जाते हैं शायद। जनता त्राहिमाम कर रही है प्रभु।
भड़ास को मिले एक पत्र पर आधारित.
इसे भी पढ़ें…
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में भारतीय रेल ने बनाया नया ‘रिकार्ड’!
xxx
देशभक्त यह दूसरा वाला रेलमंत्री है!
xxx
भारत की अधिकांश रेल पटरियों की लाइफ ख़त्म हो चुकी है, ट्रेन से चलना बेहद जोखिम भरा
xxx