हिमगिरि एक्सप्रेस के सेकंड एसी में comesum catering ने परोसा सड़ा खाना, चोरों ने ब्रीफकेस उड़ाया

Share the news

हावड़ा से लखनऊ जाने वाली गाड़ी हिमगिरि एक्सप्रेस के सेकंड एसी के A1 कोच में comesum catering द्वारा मुग़लसराय स्टेशन पर सड़े खाने की सप्लाई की गई। इस सड़े खाने के बारे में पूछने पर वेंडर ने बदतमीजी की। श्री संजीत कुमार, जो कि देवघर में एक सीमेंट व्यवसायी हैं, का 26″ का VIP का मैरून रंग का ब्रीफ़केस क्विल जं. और पटना के बीच में चोरी हो गया। बक्सर में GRP ने आकर खानापूरी करते हुवे फॉर्मल FIR लॉज कर लिया है।

पीड़ित संजीत कुमार का मोबाइल नंबर 8877180561 है। इतने बड़े बैग की चोरी बिना पुलिस और रेलवे स्टाफ के मिलीभगत के संभव नहीं है। फिर इतना सड़ा खाना ये इतने आराम से बेच लेते हैं food inspector पैसे खा के चुप बैठ जाते हैं शायद। जनता त्राहिमाम कर रही है प्रभु।

भड़ास को मिले एक पत्र पर आधारित.

इसे भी पढ़ें…

xxx

xxx

xxx

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *