Madan Tiwary : एक रेल मंत्री थे। उन्होंने देखा स्लीपर में वेटिंग लिस्ट लंबी है और एसी की सीट खाली जा रही है। रेलमंत्री ने बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज लिए अपग्रेड सिस्टम लागू कर दिया। इससे हुआ ये कि अगर आपका टिकट वेटिंग है और एसी कोच में सीट खाली है तब आपका वेटिंग टिकट एसी में अपने आप अपग्रेड हो जाएगा।
इसके बाद दूसरा रेल मंत्री आया। उसने नियम लागू किया कि जैसे जैसे सीट फुल होती जायेगी, भाड़ा भी बढ़ता जाएगा। मतलब यह कि ट्रेन में सीट की संख्या कम होती जायेगी तो आपको ज्यादा भाड़ा देना पड़ेगा। देशभक्त यह दूसरा वाला रेलमंत्री है।
बिहार के गया जिले के वकील और सोशल एक्टिविस्ट मदन तिवारी की एफबी वॉल से.