बैंकों ने नहीं बांटा एक भी मुद्रा लोन मॉनिटरिंग में नाबार्ड फिसड्डी
हिंदुस्तान में प्रकाशित उपरोक्त शीर्षक वाली खबर में धोखे से मॉनिटरिंग शब्द हेडिंग छोटी करने में कट हो गया और इसको नाबार्ड के अधिकारी ने इशू बनाया, हालांकि बाद में संबंधित अधिकारी को फोन पर वार्ता कर संतोषजनक जवाब दिया गया।.
हिंदुस्तान अखबार के गाजीपुर जिले के ब्यूरो चीफ अमरमणि ने गलत खबर छापे जाने के बाद शिकायत आने पर शिकायतकर्ता को जो जवाब भेजा है उसमें गल्ती के लिए तकनीकी को जिम्मेदार ठहराया है.
बताया जाता है कि गलत खबर छपने पर संबंधित अधिकारी ने हिंदुस्तान के प्रधान संपादक से शिकायत की थी. इसके बाद इस शिकायत पर लिखित सफाई ब्यूरो चीफ ने दी.
देखें खबर और उस पर सफाई-