पता चला है कि दैनिक जागरण, पंजाब से तीन पत्रकारों को इधर से उधर कर दिया गया है।
उन तीनों पत्रकारों में से फिरोजपुर से चीफ रिपोर्टर अनिल मालवीय को लुधियाना में डेस्क पर, अमृतसर से चीफ रिपोर्टर रमेश शुक्ला सफर को फिरोजपुर में चीफ रिपोर्टर तथा बठिंडा से चीफ रिपोर्टर एम. श्रीधर राजू को जालंधर में डेस्क पर स्थानांतरित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अमृतसर से चीफ रिपोर्टर रमेश शुक्ला रूटीन ट्रांसफर के तौर पर स्थानांतरित किए जा रहे हैं, जबकि राजू और मालवीय को दंडात्मक कार्रवाई के तौर पर डेस्क पर लाया जा रहा है।