पूर्व कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल ने बुधवार को आइटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी से मुलाकात की। शाम 5.30 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे जिंदल ने बस्सी से मुलाकात कर जी न्यूज व जी बिजनेस के आरोपी संपादकों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्हें शीर्ष न्यायालय के आदेश की प्रति भी सौंपी, जिसमें न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से जांच आगे बढ़ाने की बात कही है।
करीब 30 मिनट बाद पुलिस मुख्यालय से बाहर निकले जिंदल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, सोमवार को सुधीर चौधरी ने अग्रिम जमानत वापस ले ली है। मैंने पुलिस आयुक्त से मिलकर कार्रवाई में तेजी लाने का अनुरोध किया है। पुलिस आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कोल ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में जिंदल के खिलाफ कई दिनों तक खबरें दिखाए जाने पर पिछले साल उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से जी न्यूज के दो संपादकों सुधीर चौधरी व समीर अहलुवालिया के खिलाफ शिकायत की थी। जिंदल ने उक्त दोनों संपादकों पर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस पर अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर दोनों संपादकों को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। ।