Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

हमारी आत्मा पर थप्पड़ मारकर चले गए जुगनू शारदेय !

पुष्प रंजन-

देह छोड़ दिया जुगनू शारदेय ने. उससे पहले उस देह की जितनी दुर्गति करानी थी, कराई. लावारिस थे, चुनांचे पंचतत्व में विलीन नहीं किये गए. फूँक दिया किसी ने उस अनधियाचित शरीर को. पहचान भी लिये जाते कि ये पत्रकार जुगनू शारदेय हैं, तो कौन सा बिहार सरकार बंदूकों की सलामी और राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार करती? आज उनका FB पेज खंगाल रहा था. 5 अक्टूबर 2020 की पोस्ट में लिखा Jugnu Shardeya, Once again old age home and I believe it is my last journey. Thanks

Advertisement. Scroll to continue reading.
Jugnu shardey

1986 में पहली बार पटना के डाकबंगला चौराहे पर उनसे मुलाक़ात हुई थी. जलवे थे जुगनू शारदेय के. घिरे रहते थे सत्ता के गलियारे वालों से और पुरानी-नई पीढ़ी के पत्रकारों से . “उनके जमाले रुख़ पे उन्हीं का जमाल था. वो चल दिए तो रौनक़े शामों-सहर गई.”

उस दौर में दिनमान-धर्मयुग में छपना मानीखेज़ हुआ करता था. जेपी मूवमेंट के ज़माने में जुगनू शारदेय के शब्द भेदी वाणों से सत्ता हिलती थी. समाजवादी धारा वाले पत्रकार के रूप में उनकी पहचान थी. दिनमान या माया में कभी-कभार मेरे आलेख देखकर फोन करते और हौसला आफज़ाई करते.

1990 के बाद बिहार से कश्ती जलाकर मैं वापिस दिल्ली आ चुका था, और जुगनू शारदेय मायानगरी मुंबई की ओर निकल चुके थे. राजनीतिक लेखन वाला कितना टिकता बॉलीवुडिया पटकथा लेखन में? ऊपर से स्वाभिमान प्लस कठोर ज़ुबान. नहीं टिके वहां भी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

कोई तीन दशक बाद, कोविड से कुछेक महीने पहले फोन की घंटी बजती है, “जुगनू शारदेय बोल रहा हूँ. आ रहा हूँ कल मिलने, पता मैसेज कर दीजिये.” दुनिया बदल गई मगर इस इंसान में कोई बदलाव नहीं देखा. मुंहफट, विद्रोही तेवर, स्वाभिमान और आग उगलती ज़ुबान. और इनसब से जो सर्वाधिक भयावह बीमारी को जो ढो रहे थे, वो थी मुफलिसी. फिर भी जीने का फक्कड़ अंदाज़ जैसे जुगनू शारदेय की ताक़त बन चुका था.

एक आमंत्रण कार्ड लेते आये थे, गांधी शांति प्रतिष्ठान में किसी आयोजन का. राम बहादुर राय चीफ गेस्ट थे. ” आपको ख़ुसूसन बुलाया है राय साहब ने, चलना होगा.” मैंने विनम्रता से मना किया. साथ में लंच किया और उन्हें बस स्टॉप तक छोड़ने आया. दो घंटे की मुलाक़ात में यथावत मैगज़ीन की अंतर्कथा बताते रहे. तीसरे दिन फोन आया, “कवर स्टोरी लिखनी है आपको. राय साहब से तय हो गई सम्पादकीय मीटिंग में.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने कहा, ” आप मेरे लिखने का ढब जानते हैं. आपकी मैगज़ीन से मैच नहीं करता.” जैसे ठान रखी हो कि लिखवाना है. रोज़ ब रोज़ फोन. अंततः ‘यहूदी मीडिया की भारत में भूमिका’ पर दो हज़ार शब्दों का आलेख मेल कर दिया. मगर, मैं जानता था, कोई संपादक अपनी नौकरी की क़ीमत पर नहीं छापेगा इसे. जुगनू शारदेय का मन रखना था, तो मना कैसे करता?

जुगनू शारदेय शर्मिंदा थे, और तपे हुए थे. उनके तथाकथित सांसद मित्र जो न्यूज़ एजेंसी व मैगज़ीन के मालिक थे, उनसे भी ठन चुकी थी. एक दिन दफ़अतन फोन आता है, ” पुष्परंजन मैंने इस्तीफा दे दिया. अब लौट जाना है बिहार.” मैंने समझाया भी, “मेरी वजह से ऐसा कर रहे हैं तो ग़लत फैसला है. ये सब चलता रहता है. आपके लिये किसी जगह बात करता हूँ. ” तीसरे दिन स्टेशन से फोन किया, “जा रहा हूँ अपने शहर.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

पटना से कभी-कभार उनका फोन आता. वो भी कोविड के कालखंड में बंद हो गया. फिर अपने फेसबुक पेज पर उनका लाइक देखता, बस यही संतोष था कि अपनों के बीच उनकी स्वीकार्यता हो गई है. मगर, यह ख़बर मेरे लिये अकल्पनीय थी कि वो शख्स महीनों से दिल्ली में था, फिर लक्ष्मीनगर में किसी पुलिसवाले ने वृद्धाश्रम में भर्ती करा दिया, बीमार हुए और लावारिस देह त्याग दिया.

इन परिस्थितियों के लिये क्या केवल वो शख्स ज़िम्मेदार था, या उसका परिवेश-समाज और सरकार भी? बिहार सरकार साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले अभावग्रस्त लोगों की मदद के वास्ते कभी कोई कोष सृजित करेगी? हालाँकि मोटी खाल वाले हैं सब के सब. मरा हुआ समाज और संवेदनहीन सरकार के समक्ष यह बात भी आई-गई हो जाएगी.
अभी मैं प्रमोद बेड़िया की कविता पढ़ रहा था-
एक आदमी मर गया
पत्नी ने,जो नब्ज देखना
नहीं जानती थी,देख कर कहा
ऐसे थोड़ी होता है,देखो
नब्ज तो चल रही है
बेटा नब्ज देखना जानता था
उसने मां को देखा,फिर नब्ज और कहा
लेकिन धड़कने चल रही है
देखो छाती पर कान लगा कर सुनो
पास-पड़ौस के लोग आए
उन्होंने भी कहा-ऐसे कोई थोड़ी मरता है
लगता है योगनिद्रा में हैं,ये तो यह सब
करते थे,यह मृत्यु नहीं है
मैं खड़ा था,मैं नब्ज और धड़कनें
देख चुका था,मैं जानता था
वह आदमी मर चुका था
मैं कहना चाहता था कि
आजकल आदमी ऐसे ही
घबड़ा कर मरते हैं
लेकिन कह नहीं पाया ॥

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. KUNDAN KUMAR ROCHWANI

    December 21, 2021 at 9:03 am

    उसूलों पर चलने वाले कभी समझौता नहीं करते, अकेले व्यक्ति का तो कष्ट सह जाना फिर भी संभव है पर मैने ऐसे सच्चे उसूलों पर चलने वाले भी देखे हैं जो अपने परिवार को भी आग में झोंक देते हैं पर अनेतिका से समझौता नहीं करते ओर दुनिया उन्हें भले पागल बोले पर वे टस से मस नहीं होते, सत्य की डगर आग का दरिया है जिस पर नेकदिल परोपकारी ही चल सकता है ओर जो सत्य का पथिक है उसे कोई प्रलोभन या कष्ट डिगा नहीं सकता, देश के कथित नम्बर वन चैनल या अखबार के मालिक भी जब खुद को मजबूर बताएं तो चोथे स्तम्भ का क्या अर्थ रहा, जो बिकाऊ होगा वो ही कायर होगा, हर रात की सुबह होना तय है क्योंकि कुदरती न्याय से बचना असम्भव है जो कोई भेदभाव नहीं करती, सत्य को समय पर प्रकट होना ही है ओर झूठ कभी बचेगा नहीं, जितने भी कथित ट्रिपल वी आई पी हैं उनकी असलियत जानता हूं ओर वो भी मेरे बारे में जानते हैं , सबको अपने कर्मफल भोगने पड़ते हैं, जो बिकाऊ नहीं है उसको पूरी दुनिया की दौलत भी नहीं खरीद सकती ओर जो सबका कल्याण चाहता है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता, मृत्यु तो अपने निश्चित समय पर अटल है, आप मेरा नाम व ई मेल आई डी अवश्य डालें क्योंकि में किसी से भी नहीं डरता हूं ना भेदभाव करता हूं, किसी के साथ भी अन्याय का खुला विरोध करता हूं, सत्य ही शिव है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement