छत्तीसगढ़ : एक पत्रकार ने अपने पत्र में ‘भड़ास4मीडिया’ को बताया है कि ‘IBC24 छत्तीसगढ़ का न्यूज चैनल है। युवाओं के करिअर से खिलवाड़ कर रहा है। इस चैनल में नए लोगों को मौका देने के नाम पर एंकर की खोज करायी जाती है। नए लोगों को मौका देने का ढोल पीटा जाता है। कुछ महीने बाद उसको निकाल दिया जााता है। अब तक चैनल की ओर से दो बार एकंरों की खोज हो चुकी है।
‘फिलहाल, उसके विजेता कोई भी एंकर, जो कि छह थे, चैनल में नहीं हैं क्योंकि उनमें से कुछ को निकाल दिया गया और कुछ ने परेशान होकर छोड़ दिया। ‘एक बार फिर फेम IBC24 हो रहा है । इसमें भी कुछ वही हालात दिख रहे हैं कि एंकर की खोज नहीं बल्कि अपने नाम का ढोंग पीटकर उनको ठिकाने लगा दिया जाए । इस चैनल ने नए युवाओं के करिअर के साथ लगातार खिलवाड़ किया है।’
पत्रकार द्वारा चैनल के संपादक से निवेदन किया गया है कि ‘इस तरह से लोगों के करिअर से न खेलें। आप लोगों के लिए नौकरी से निकालना खिलवाड़ है पर जिसकी पहली नौकरी होती है, वो किस हद तक मानसिक रूप से परेशान हो जाता है, उसका अंदाजा आपको नहीं है । चैनल को नाम कमाने का ढोंग करना है तो और भी बहुत से तरीके हैं ।’
(एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित)