पश्चिमी चंपारण (बिहार) : पूर्वी चंपारण-मोतिहारी के जसौली जमुनिया गांव में पूर्व विधायक जमुना यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद ने लालू यादव को जूता पहनने में मदद करते हुए देखा गया था।
पहले चित्र में कुर्सी पर बैठे लालू यादव, दूसरे चित्र में पार्षद से जूता पहनते हुए
अहमद ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम के बाद हमने अपना जूता पहन लिया था और हमारे आगे खड़े लालू को स्टॉफ जूता पहना रहा था। भीड़ के कारण देरी हो रही थी और इस कारण हमने उससे हटने को कहा और खुद फीता बांध दिया।
लालू के कार्यक्रम के दौरान जूता पहनाने के मामले में भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने विधान सभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की लालू गरीबों की राजनीति करने की बात करते हैं, लेकिन इस तरह की तस्वीरें कुछ और ही बयां करती हैं।
(‘इंडियान्यूज18’ से साभार)