रंजीत यादव-
मीडिया द्वारा सच दिखाने बताने से बौखलाये चिकित्सा अधीक्षक का तुगलकी फरमान! पहले अनुमति लीजिये फिर अंदर जाइये अगर अनुमति नहीं तो कवरेज नहीं।
लखनऊ से खबर है कि राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉक्टरों की दलालों से सेटिंग के खुलासे के बाद लोहिया संस्थान ने तुगलकी फरमान जारी किया है। लोहिया प्रशासन ने मीडिया कर्मियों के कवरेज करने पर बैन लगा दिया है।