एक नेशनल न्यूज चैनल में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा वहां काम करने वाला हर शख्स कर रहा है.
बताया जा रहा है कि न्यूज चैनल के एक वाट्सअप ग्रुप में एक महिला मीडियाकर्मी ने अपने से सीनियर पद पर विराजमान एक पुरुष पत्रकार पर सेक्स के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कुछ स्क्रीनशाट्स पोस्ट कर दिए.
इसके बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में एडमिन ने दोनों को ही ग्रुप से रिमूव कर दिया.
भड़ास तक भी कहानी पहुंची है लेकिन अभी तक पूरी पिक्चर क्लीयर नहीं हो रही है.
कुछ स्क्रीनशाट्स जो भड़ास के पास पहुंचे हैं, उसमें बातचीत के चैट से ये कहीं नहीं लग रहा है कि किसी पर कोई दबाव बनाया जा रहा है. यहां पूरी तरह रजामंदी दिख रही है.
उधर कुछ लोगों का कहना है कि ये मामला चैनल के भीतर के दो लोगों का नहीं है बल्कि यहां कार्यरत एक लड़की के पुराने ब्वायफ्रेंड की हरकत है. उस साइको किस्म के इंसान ने लड़की के फोन को हैक कर कुछ स्क्रीनशाट्स लिए और अपनी सुविधा के हिसाब से एडिट कर फैला डाले. लड़की ने शायद नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत की है.
फिलहाल तो जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं.
सच्चाई क्या है, ये अभी ठीक ठीक नहीं पता. इसलिए किसी पक्ष का नाम पहचान इस खबर में नहीं खोला जा रहा है.
देखें कुछ स्क्रीनशाट्स-

