गुड़गांव पुलिस ने दिल्ली की एक महिला यूट्यूब एन. क़ादिर (उम्र 22 साल) को गिरफ्तार किया है. इस महिला पर आरोप है कि उसने एक बिजनेसमैन से अस्सी लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
बिजनेसमैन दिनेश यादव (उम्र 21 साल) एक निजी कंपनी का मालिक है. महिला यूट्यूबर एन. क़ादिर के पति का नाम मनीष है जो फिरौती मांगने के इस मामले में सह अभियुक्त है.
पुलिस का कहना है कि महिला यूट्यूबर ने बिजनेसमैन को हनीट्रैप के जरिए शिकार किया और फिर रेप में फंसाने की धमकी देकर अस्सी लाख रुपये की मांग की. इसके बाद बिजनेसमैन ने गुड़गांव पुलिस से लिखित शिकायत की.
पुलिस ने महिला यूट्यूबर और उसके पति के ठिकानों पर छापेमारी की है.