शीतल पी सिंह-
दुनियाँ हँस रही है लेकिन देश में प्रचारित किया जा रहा है कि डंका बज रहा है। कल आस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ। इसको इवेंट बनाकर प्रचारित करने के लिए अपने ही नाम पर नामकरण किये गये स्टेडियम में मोदीजी ने रोडशो की तर्ज़ पर स्टेडियम शो किया।

एक रथ पर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ सवार होकर हाथ हिलाते हुए परिक्रमा। सभी चैनलों पर प्रसारण।
अब ऐसे प्रहसन को आस्ट्रेलिया के प्रेस ने वैसे ही उधेड़ा जैसा माक़ूल था। लेकिन भारतीय मीडिया के लिए तो अब न चुल्लू बचा है न पानी!
सोशल मीडिया पर तो हमारे यहाँ भी तमाम कार्टून बने और प्रचलित हुए जिन्होंने विवेकशीलता की एक हद तक लाज रख ली वरना उत्तर कोरिया की तरह ही हमारी सीरत दुनिया में फैल ही रही है।

