बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार रंजन कुमार को एसएसपी के दबाव में जेल भेजे जाने के विरोध में पत्रकार संगठनों के बुलाए गए बंद का काफी असर देखा गया. विभिन्न राजनीतिक और समाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के बंद को समर्थन देने की वजह से शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रही. बंद समर्थकों ने सरैय्यागंज टॉवर को दो घंटे तक बाधित कर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.
बंद समर्थकों ने एसएसपी कार्यालय में नारेबाजी की और आयुक्त का घेराव कर जेल भेजे गए पत्रकार की रिहाई की मांग की. एसएसपी की बर्खास्तगी और पत्रकार रंजन की रिहाई तक जिले के पत्रकारों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखने की फैसला किया है. शनिवार और रविवार को जिला मुख्यालय के साथ ही सभी प्रखंडों में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा का पुतला फूंकने का निर्णय पत्रकार संगठनों ने लिया है. आयुक्त ने पत्रकारों से बातचीत कर उचित कारवाई का भरोसा दिलाया है.