
टीवी एंकर नैना यादव ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल “टाइम्स नाउ नवभारत” में अपनी पारी को विराम दे दिया है और अब देश के सबसे बड़े नेटवर्क “भारत 24” में कमान संभालेंगी..
नैना यादव ने अपने इस नए सफ़र की शुरुआत जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में 15 अगस्त से शुरू होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल “भारत24” के साथ की है…
नैना ने “भारत24” में एडिटर कम एंकर के तौर पर जॉइन किया है..और चैनल में वह मैनेजमेंट और जगदीश चंद्रा की कोर टीम का हिस्सा हैं..
जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में “भारत24” नेशनल हिंदी न्यूज चैनल बस चंद रोज़ बाद 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है..इस चैनल में देश के हर हिस्से से 4 हज़ार संवाददाता काम करेंगे ..इसी कारण यह देश का सबसे बड़ा नेटवर्क वाला चैनल माना जा रहा है…