Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तराखंड

नेशन वन चैनल वाले मेरी सेलरी दबाए बैठे हैं, सीएम साहब! प्लीज दिलवा दो

सेवामे,
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखंड शासन, देहरादून
विषय- आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना-पत्र |
महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी एक पत्रकार है एवं लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी आजीविका के लिए काम कर रहा है | पत्रकारिता के आलावा आजीविका का अन्य कोई साधन नहीं है, देहरादून में अपने परिवार के साथ किराये के कमरे में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है |

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपको यह अवगत कराना है कि प्रार्थी ने दिनांक 1 सितंबर 2019 से दिनांक 20 मार्च 2020 तक देहरादून के स्थानीय चैनल नेशन वन (प्रथम तल,पारस टावर,माजरा) में इनपुट-आउटपुट (असाइनमेंट हैड / चैनल हैड / प्रोग्रामिंग हैड ) के रूप में रूपये 13,000/- प्रतिमाह पर काम किया है | लेकिन संस्थान के प्रधान संपादक श्री सुशील खरे जी के द्वारा प्रार्थी के वेतन का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है, प्रार्थी ने संस्थान की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए और आपसी संबंधों में कड़वाहट ना आये इस को दृष्टिगत रखते हुए कभी अपने कानूनी अधिकारों का प्रयोग नहीं किया और लगातार अपने रुके हुए वेतन को लेकर आग्रह पूर्वक निवेदन किया लेकिन संस्थान की ओर से लॉकडाउन में भी कोई मदद नहीं की गयी |

प्रार्थी को केवल सितंबर 2019 से दिसम्बर 2019 तक का वेतन देने की बात पर सहमति हुई जिसका कुल हिसाब रूपये 52,000/- है जिसमें से चार हिस्सों में कुल रूपये 15,000/- ही संस्थान द्वारा भुगतान किया गया | शेष राशि रूपये 37,000/- अभी बकाया है जिसका भुगतान संस्थान द्वारा किया जाना है |

Advertisement. Scroll to continue reading.

मान्यवर महोदय, प्रार्थी बहुत तंग हाली में जीवन जी रहा है जिसके कारण कमरे का किराया भी आठ महीने से नहीं दे पाया था जिसका भुगतान मकान मालिक को 10% ब्याज पर पैसा लेकर पिछले महीने किया है,ब्याज का पैसा और लोगों से उधार ले लेकर तंग आ गया हूं ऑफिस आने-जाने तक के पैसे उधार लेकर जाता रहा हूं लगभग रूपये  20,000/- तो आने-जाने में लगा चुका हूं…लेकिन संस्थान ने मेरी किसी भी मजबूरी को नहीं समझा है।

रोज आजकल करते रहे, कभी चैक देते तो वो भी बाउंस होते गए तब से ये समय आ गया है…जबकि संस्थान को मैंने अपनी प्रत्येक समस्या से अवगत कराया हुआ है फिर भी उक्त संस्थान मेरा बकाया भुगतान नहीं कर रहा है….आज मजबूरी वश आपको अवगत कराना पड़ रहा है | सर, मैं बहुत दुखी हो गया हूं आखिर करूँ तो क्या करूँ | आप ही कुछ मदद कीजिये ना |

Advertisement. Scroll to continue reading.

धन्यवाद |

प्रार्थी – जयवीर पुंडीर,देहरादून

MOBILE -8433026039

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूचनार्थ प्रतिलिपि – पुलिस महानिदेशक , अपराध व क़ानून व्यवस्था,देहरादून (उत्तराखंड )

संलग्न -एकाउंट स्टेटमेंट

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ledger Details

Company- Nation One Tv
Name- Jaiveer Pundir
Working Period- 01-Sep-2019 till 31-dec-2019
Package- 1.56Lac/yearly (13000 per month)
Designation- Input-Output

Advertisement. Scroll to continue reading.

Amount per month

Sep- 13000 (including 6 leaves)
Oct- 13000 (including 4 leaves)
Nov-13000 (including 3 leaves)
Dec- 13000 (Including 6 Leaves)

Advertisement. Scroll to continue reading.

Total amount – 52,000/-

Amount Paid:

Advertisement. Scroll to continue reading.

2000/- Cash (4 oct 2019)
3000/- Cash (25 Oct 2019)
7000/- self Chq.
3000/- Self Chq.
1000/- Acc ( Ta Da Expense not deducted in salary amount)

Total amount remaining- 37,000/-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Company properties with employee-
(2)ID cards
(2) Mike Ids

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement