Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

उपेंद्र राय के निशाने पर सहारा के न्यूज चैनल्स, कइयों ने इस्तीफा देकर ‘भारत एक्सप्रेस’ ज्वाइन किया

उपेंद्र राय हाल फिलहाल तक सहारा समूह के मीडिया विंग के सीईओ और एडिटर इन चीफ हुआ करते थे. इनके बेहिसाब खर्चों पर जब सुब्रत राय ने लगाम लगाने की कोशिश की और चैनल के बिजनेस को बढ़ाने के लिए दबाव बनाया तो इन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद अपना खुद का नया चैनल लाने का ऐलान कर दिया.

भारत एक्सप्रेस नामक इस चैनल में उपेंद्र राय धड़ाधड़ भर्तियां कर रहे हैं. फिलहाल सर्वाधिक नुकसान सहारा ग्रुप के न्यूज चैनलों का किया जा रहा है. यहां वर्षों से जमे जमाए पत्रकारों को तोड़कर उपेंद्र राय अपने चैनल में ला रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहारा समय से बीते दो दिनों में कई विकेट गिर गए हैं. इस बार सभी विकेट समय नेशनल चैनल से गिरे हैं. आउटपुट, एंकर, रिपोर्टर, कैमरामैन एक के बाद एक इस्तीफा देते गए.

समय नेशनल के आउटपुट डेस्क पर सालों से सेवाएं दे रहे नवीन पाल ने इस्तीफा देकर पीटीआई ज्वाइन कर लिया है. नवीन पाल सहारा समय में मॉर्निंग शिफ्ट के इंचार्ज थे. लंबे समय से बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद मैनेजमेंट की अनदेखी से नवीन पाल परेशान थे. वे मास कम्यूनिकेशन के संस्थानों में बतौर गेस्ट लेक्चरर सेवाएं देते रहें हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

समय नेशनल से ही अगला इस्तीफा सीनियर एंकर और तेज तर्रार रिपोर्टर प्रीति पांडेय का हुआ. वो यहां एक दशक से भी ज्यादा समय से कार्यरत थीं. क्राइम और पॉलिटिकल विषय में जबरदस्त पकड़ के साथ उन्होंने अपना लोहा एंकरिंग में मनवाया. वो यहां डिबेट शोज के अलावा इवनिंग प्राइम टाइम देखती थीं. खबर है कि वो जल्द अपनी पारी भारत एक्सप्रेस के साथ शुरू कर सकती हैं.  

समय नेशनल में बतौर पॉलिटिकल रिपोर्टर कार्यरत डॉक्टर रमेश सिंह ने भी संस्थान को अलविदा कह भारत एक्सप्रेस में पॉलिटिकल संवाददाता के रूप में नई पारी की शुरुआत की है. रमेश ने कम समय में राजनीतिक कवरेज में अच्छी पकड़ बनाई है. वो यहां कांग्रेस बीट देख रहे थे. इससे पहले रमेश टीवी100 में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

समय नेशनल से बीते 18 सालों से जुड़े हुए वरिष्ठ पीआईबी कैमरामैन आलोक सक्सेना ने भी टाटा बोल दिया है. वो फील्ड के बेहतरीन कैमरामैन माने जाते रहे हैं. इन्होंने भी भारत एक्सप्रेस से अपनी नई पारी शुरू की है.

उपरोक्त के अलावा बहुत सारे लोग सहारा समय से इस्तीफा देकर भारत एक्सप्रेस ज्वाइन कर चुके हैं. सहारा ग्रुप के चैनलों में सेलरी संकट के चलते इस्तीफे की रफ्तार तेज है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. दीनबन्धु राय

    January 13, 2023 at 9:37 am

    यशवंत भाई,
    उपेन्द्र राय सहारा मीडिया पर निशाना नहीं लगा रहे हैं उल्टे सहारा की लायबिलिटी अपने नए-नवेले चैनल पर लाद रहे हैं । भारत एक्सप्रेस सहारा का ही नया वर्जन बनने वाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement