एनडीटीवी वाले खुद को साफ पाक और दूध का धुला की तरह पेश करते हैं लेकिन इनके दामन पर भी दाग कम नहीं हैं. एनडीटीवी के एक शेयरहोल्डर ने एनडीटीवी की पूरी कहानी बाकी शेयर होल्डर्स को सुनाई है, दी इकानामिक टाइम्स में विज्ञापन छपवाकर. आइए हम आपको भी पढ़ाते हैं इकानामिक टाइम्स में प्रकाशित एनडीटीवी की काली कथा…. इसे पढ़कर आप खुद दंग हो जाएंगे कि आखिर प्रणय राय, राधिका राय सरीखे ईमानदार कहे जाने वाले मीडिया मालिकान भी इतने बड़े चोर हैं….
इस कहानी में एनडीटीवी मनी लांड्रिंग स्कैम का भी उल्लेख है. 30 अक्टूबर 2014 के दी इकानामिक टाइम्स के अंक में एनडीटीवी के एक माइनारिटी शेयरहोल्डर ने एनडीटीवी द्वारा छिपाई गई कई बातों को उजागर कर बाकी शेयर होल्डर्स को आगाह किया है ताकि वे सारे तथ्यों के आधार पर पूरी तरह सोच समझ कर कंपनी के बारे में राय बनाएं और आगे का निर्णय लें.
Comments on “एनडीटीवी की काली कथा को ईटी में विज्ञापन के रूप में छपवाया, आप भी पढ़ें”
:sigh: but I read the notice twice…… there is no information written that channel going to shut down……