प्रणय रॉय और राधिका रॉय समेत एनडीटीवी के सारे मालिकों व कई अनजान लोगों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज किया है. इस एफआईआर में एनडीटीवी के मालिकों पर काले धन के खेल में गले तक डूबे होने का आरोप है. इन लोगों ने दर्जनों फर्म/कंपनियां बनाकर अरबों रुपये का संदिग्ध लेन-देन किया. …
Tag: radhika roy
NDTV के मालिकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय के देश छोड़ने पर रोक लगी
एनडीटीवी समूह के प्रति मोदी सरकार की तिरछी नजर के प्रमाण गाहे बगाहे सामने आ ही जाते हैं. नई खबर ये है कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. दोनों मुंबई से नैरोबी के लिए उड़ान भरने वाले थे. प्रणय एवं राधिका सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशलाय की जांच …
एनडीटीवी की काली कथा को ईटी में विज्ञापन के रूप में छपवाया, आप भी पढ़ें
एनडीटीवी वाले खुद को साफ पाक और दूध का धुला की तरह पेश करते हैं लेकिन इनके दामन पर भी दाग कम नहीं हैं. एनडीटीवी के एक शेयरहोल्डर ने एनडीटीवी की पूरी कहानी बाकी शेयर होल्डर्स को सुनाई है, दी इकानामिक टाइम्स में विज्ञापन छपवाकर. आइए हम आपको भी पढ़ाते हैं इकानामिक टाइम्स में प्रकाशित एनडीटीवी की काली कथा…. इसे पढ़कर आप खुद दंग हो जाएंगे कि आखिर प्रणय राय, राधिका राय सरीखे ईमानदार कहे जाने वाले मीडिया मालिकान भी इतने बड़े चोर हैं….