एक बड़ी खबर दूरदर्शन की मुफ्त डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) फ्री डिश से है. यहां से छह चैनलों को डिलीट कर दिया गया है जिनमें कई न्यूज चैनल भी शामिल हैं. हटाए गए न्यूज चैनलों के नाम न्यूज24, इंडिया न्यूज, सहारा समय, न्यूज नेशन यूपी यूटी हैं. इनके अलावा 9एक्स, जी स्माइल, ज्ञानदर्शन एक और ज्ञानदर्शन दो को भी हटा दिया गया है. इन्हें इसलिए हटाया गया क्योंकि इन्होंने अपना एनुअल कांट्रैक्ट रीन्यू नहीं कराया.
इन छह चैनलों की जगह छह नए चैनलों ने कांट्रैक्ट किया है जिसके बाद इन छह को फ्री डिश में शामिल किया गया है. इनमें कई न्यूज चैनल भी हैं. अब दूरदर्शन के फ्री डिश पर एबीपी न्यूज, इंडिया टीवी और फोकस न्यूज जैसे न्यूज चैनल भी दिखा करेंगे. साथ ही सिनेमा टीवी, 9एक्सएम और महामूवीज को भी शामिल किया गया है. इन छह स्पेस के लिए नीलामी 28 अक्टूबर को कराई गई थी और नया बदलाव एक नवंबर से लागू हो गया है. अन्य उपलब्ध स्पेस को भरने के लिए अगली नीलामी 12 नवंबर को है. इसके लिए रिजर्व प्राइस 3.70 करोड़ रुपए है और नीलामी में शामिल होने की राशि डेढ़ करोड़ रुपए है.
Comments on “इंडिया न्यूज, न्यूज नेशन यूपी यूटी, न्यूज24, सहारा समय समेत छह चैनल डीडी डीटीएच के फ्री डिश से डिलीट”
Very deda hu va hai