‘आपरेशन जोंक’ के नाम पर उगाही करने वाले न्यूज नेशन चैनल की पूरी कथा सात पार्ट में आप पहले ही पढ़ चुके हैं. जाने माने खेल पत्रकार पदमपति शर्मा उगाही के खेल के सारे दांव-पेंच का रहस्य एक-एक कर उदघाटित करने का कार्यक्रम संपन्न कर चुके हैं. चूंकि पदमपति शर्मा न्यूज नेशन चैनल में कार्यरत रहे हैं, इसलिए उन्हें इस चैनल के अंदरखाने के चाल-ढाल रंग-रूप सोच-समझ के बारे में सब कुछ अच्छे-से पता था. इसलिए उन्होंने जब उगाही कथा का वर्णन शुरू किया तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली कि क्या सरोकारी होने का दावा करने वाला यह न्यूज चैनल इतने बड़े गंदे खेल में पूरी तन्मयता से लिप्त है!
लोग कहने लगे हैं कि ये मीडिया तो बड़ा गंदा है, क्योंकि उगाही इसका मूल धंधा है. इस गंदे धंधे के प्रमाण कम ही सामने आ पाते हैं. आज जो ये प्रमाण सामने रखा जा रहा है यह लंबे समय तक पत्रकारिता के छात्रों को सिखाता रहेगा कि आधुनिक मुख्य धारा की मीडिया के अंतरमन का रहस्य असल में ‘जन सरोकार’ नहीं बल्कि ‘धन अपार’ है और इसको हासिल करने के लिए कोई भी तिकड़म रचा जिया जा सकता है. आपके समक्ष वो वीडियो रखा जा रहा है जिसमें न्यूज नेशन उगाही कथा का प्रमाण मौजूद है. लगभग आधे घंटे के इस वीडियो को न सिर्फ देखिए बल्कि अपने दोस्तों परिचितों परिजनों को भी दिखाइए. वजह ये कि इसे न तो कोई न्यूज चैनल दिखाएगा और न ही कोई अखबार इस वीडियो के डिटेल प्रकाशित करेगा.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=GKjK0E1nmiQ
आप अगर पूरे मामले से अवगत नहीं हैं तो नीचे दिए गए शीर्षकों पर एक-एक कर क्लिक करते जाएं:
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (1) : स्टिंग ‘आपरेशन जोक’ के नाम पर जमकर माल कूटा!
xxx
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (2) : This channel, its reporters and stingers are extorting money
xxx
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (3) : स्टिंग से बाहर करने की एवज में भुगतान चेक से किया गया
xxx
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (4) : सफदरजंग पुलिस ने रंगे हाथ बरामद किया छह लाख का चेक
xxx
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (5) : छत्तीस लाख फिरौती मांगने वाली शीतल कपूर आज भी आजाद
xxx
‘न्यूज नेशन’ की उगाही कथा (6) : शीतल कपूर के बारे में क्राइम ब्रांच को मिले सनसनीखेज साक्ष्य
xxx
‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (7) : दिल्ली-एनसीआर के डाक्टर्स, डयग्नोस्टिक सेंटर्स एकजुट, आपात बैठक
xxx
Comments on “‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (8) : पहले स्टिंग फिर वसूली का ये रहा सबसे बड़ा प्रमाण… (देखें वीडियो)”
कहावत है दूर के ढ़ोल सुहावन लगते है कुछ इस तरह का ही है न्यूज़ नेशन चैनल .. जितना बड़ा भौकाल उतना ही अन्दर से दरिद्र .. यहाँ के लोग रिपोर्टर से धमकी देकर विज्ञापन मंगाते है . नहीं देने पर चैनल से निकाल देने की धमकी देते है ..खबर नहीं विज्ञापन चाहिए ..
राम कुमार और उमेश के साथ इनके बॉस जिनका ये आईडिया है उनकी भी पोल खुलनी चाहिए।..औऱ इनकी कमाई का व्यौरा भी जांच एजेंसी को लेना चाहिए। कम से कम पत्रकारों की असल कमाई का जरिया (जो ये असली पत्रकार हैं) लोगों के सामने आना चाहिए।
सही कहा आपने ऐसे ही एक पत्रकार को बनारस में मैंने और मेरी UFH की टीम ने पकड़ा था रेल स्टेशन पर उसका नाम राजेश अग्रहरि था कक्षा 6 पास वो न्यूज़ नेशन और APN के नाम से वसूली करता था अब उसकी वसूली बंद करवा दिया गया है