Padampati sharma : [हे भगवान ! यह क्या हो रहा है…? मेरी वाल से पोस्ट कौन डीलिट कर रहा है ? कोई आईटी एक्सपर्ट मेरी वाल पर नजर गड़ाए हुआ है…स्टिंग में उगाही पर खेल को लेकर दस दिन पहले मेरी दो पोस्ट हटा दी गयी थीं और एक भारतीय टीम के चयन पर मैने लिखी थी वह भी गायब हो गयी…सात जून को कड़ी की चौथी पोस्ट डाली थी…काफी सूचनात्मक थी…..वह थोड़ी देर पहले ही हैक कर ली गयी…जबसे मैने स्टिंग राग छेड़ा है तब से लोग लग गए हैं पीछे. फोन आ रहे हैं, चेज कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि मंशा ठीक नहीं है लोगों की….लेकिन यदि डराना चाहता है कोई तो मैं चुनौती देता हूं कि सामने आओ…मैं डरने वालों में नहीं हू. कौन जाने कि मेरी शहादत मीडिया की गंदगी साफ करने में सहायक बने…..] ….शीतल को शो के पहले ही स्टिंग की रॉ फुटेज, कैसे हाथ लग गयी थी…पुलिस की सघन जांच, में सनसनीखेज सुबूत हाथ लगे !! ‘आपरेशन जोंक’ में हुए Extortion मामले की जांच में जितना अंदर जा रहा हूं, उतनी ही उलझनें बढ़ती जा रही हैं. बीता दिन इसी चक्कर में निकल गया…शनिवार को ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का फोन आया जिसमें उन्होंने मेरी मुकम्मल सिक्योरिटी को लेकर आश्वस्त भी किया. पर मैं तो चाहता हूं कि इस मुद्दे पर जान जाने से यदि मीडिया में गंदगी साफ होती है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
