लाकडाउन के नाम पर छोटे बड़े सभी मीडिया संस्थान अपने ढेरों मीडियाकर्मियों की नौकरी एक झटके में खा गए. इसी में से एक टाइम्स आफ इंडिया भी है जो देश का सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली मीडिया कंपनी है. पर इस मीडिया हाउस के मालिकों ने भी मुश्किल में वक्त में अपने मीडियाकर्मियों का साथ नहीं निभाया.
टाइम्स आफ इंडिया की पूरी संड मैग्जीन की टीम को ही हटा दिया गया. इस टीम में महिला पत्रकार नोना वालिया भी काम करती थीं. उन्होंने अपनी टीम के साथ हुए इस बेहद खराब व्यवहार के बारे में फेसबुक पर लिखा है. नोना 24 साल से इस कंपनी में काम कर रहीं थीं. उन्हें उनकी बॉस पूनम सिंह ने फोन कर नौकरी जाने के बारे में जानकारी दी.
देखें नोना का एफबी पोस्ट जिसे सैकड़ों लोगों ने शेयर लाइक कमेंट किया है…
इसे भी पढ़ें-