फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार Om Thanvi जी और वरिष्ठ पत्रकार Ambrish Kumar जी ने कभी इशारों में और कभी नाम लेकर कुछ लिखा है. मैंने दोनों की पोस्ट पढ़ी है और पढ़कर अच्छा नहीं लगा. बहुत बुरा लगा.
ये सब कुछ जो हो रहा है, वो आप दोनों की गरिमा के खिलाफ है और मेरा करबद्ध निवेदन है कि इस विवाद को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए. नई पीढ़ी आप लोगों से बहुत कुछ सीखती है, सो कृपया उनकी आशाओं को जिंदा रखें.
हम सब को नहीं मालूम कि मामला क्या था, गलती किसकी थी और क्या था. पर एक बात जानता हूं कि माफ करने वाले के पास दुनिया में हमेशा से एक नैतिक बल रहा है. माफ करने वाला हमेशा बड़ा होता है.
नदीम एस अख्तर के एफबी वाल से