
पिछले 13 सालों से चंडीगढ़ की पत्रकारिता में सक्रिय पत्रकार और पंजाब हरियाणा में बेहतर फील्ड रिपोर्टिंग के लिए मशहूर ओम प्रकाश राय ने 15 अगस्त को लॉन्च हुए भारत 24 न्यूज चैनल में सीनियर कॉरस्पॉडेंट के पद पर ज्वाइन किया है।
पूर्व में वह स्टार न्यूज़, सहारा, चैनल वन न्यूज़, ईटीवी, ज़ी न्यूज़, सुदर्शन न्यूज़ और सूर्या समाचार में पंजाब हरियाणा के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत रहे हैं।
भारत 24 न्यूज ज्वाइन करने के बाद ओम प्रकाश राय का कहना था कि जिस तरह आदरणीय सर जगदीश चंद्रा ने सम्पूर्ण भारत की खबरों को इस नेशनल चैनल के माध्यम से प्रसारित करने और लोगों के पास अच्छी खबरें पहुंचाने का काम शुरू किया है, उसे वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से पंजाब हरियाणा रीजन में कवर करने का प्रयास करेंगे।
उनका कहना था जिस तरह उन्हें एक अनुभवी टीम के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, वह इस टीम के साथ मिलकर पंजाब और हरियाणा से अच्छी खबरों को भारत 24 न्यूज चैनल के दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।