ओला, ब्ला ब्ला के बाद अब ओयो : नाश्ता और वाई-फाई समेत एसी कमरा सिर्फ 750 रुपये में!

Share the news

Yashwant Singh : OYO ने सचमुच क्रांति कर दी है. होटल का शानदार एसी कमरा मात्र 750 रुपये में. हाल के दिनों में टेक्नालजी ने गजब की सुविधाएं मुहैया कराई है जिससे हम जैसे घुमंतूओं का जीवन बहुत स्मूथ हो गया है. ब्ला ब्ला, ओला से लेकर ओयो तक. गाड़ी, होटल सब कुछ बेहद सस्ते दरों पर और आपके एक क्लिक पर उपलब्ध. आज पहली बार ओयो की सुविधा यूज कर रहा हूं.

यकीन से कह रहा हूं कि ओयो के जिस कमरे को 750 रुपये में बुक किया (आफर और ओयो कैश का यूज करके), वह कमरा मैं 3000 रुपये देकर भी पाता तो लगता कि सस्ता ही रहा सौदा. ओयो वाले पच्चीस प्रतिशत आफ और पच्चीस प्रतिशत कैश बैक दे रहे हैं. इससे कमरा बेहद सस्ता पड़ रहा है.

ओयो की एक बड़ी खासियत ये है कि बजाए ये होटलों और कस्टमरों के बीच ब्रोकर बनने के, खुद के निजी होटल भारी मात्रा में खोल रहे हैं. इनके कमरे, टायलेट बेहद साफ-सुथरे, माडर्न लुक-फील वाले हैं. फ्री वाई फाई है. डीटीएच कनेक्शन युक्त फ्लैट स्क्रीन टीवी है. कुर्सी मेज ठीकठाक हैं. लॉबी है. दो आलमारियां. नाश्ता फ्री है. मतलब कि 750 रुपये में आपको क्या क्या चाहिए!

आप एप्प के जरिए अपने मोबाइल से ही रूम में बैठे बैठे खाने, नाश्ते, चाय, क्लीनिंग आदि के आर्डर दे सकते हैं, कोई फोन करने या घंटी बजाने का झंझट नहीं. सब कुछ आपके एप्प पर अपडेट होता रहेगा.

आपने OYO के एप्प न डाउनलोड किए हों तो जरूर करें और इसके जरिए जरूरत पड़ने पर किसी शहर में रूम बुक कर एक बार स्टे करें. डाउनलोड लिंक नीचे दे रहा हूं. इस लिंक पर क्लिक करके ओयो एप्प अपने मोबाइल में इंस्टाल करेंगे तो हजार रुपये का ओयो मनी भी आपको मिलेगा जिसे आप कमरा बुक करने के दौरान यूज कर सकते हैं, यानि एक दिन का स्टे लगभग मुफ्त. Try out the OYO Rooms App and get ₹1000 worth OYO Money. Download link: OyoRooms.com/YASHTNY8F 

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से. उपरोक्त स्टेटस पर आए कुछ प्रमुख कमेंट्स इस प्रकार हैं…

Km Madhavi Badiya jaankari…..waise, aapne hotel kahan ki book ki hai?….all India level me kahi par v ye suvidha available hogi Na….

Yashwant Singh नोएडा गोल्फ कोर्स. नोएडा में ही इनके ढेरों होटल हैं.

Km Madhavi Aapne Bahut badiya jaankari Di ….OYO app installed karti Hun…. Shukriya

Kish Sharma वैसे ओयो व्यापार के तौर पर अभी सैकड़ों करोड़ के घाटे में चल रहा है।

Yashwant Singh लेकिन हम जैसे लोग इनके पक्के ग्राहक बन गए तो इनके लाभ में आते देर न लगेगी. ओला का सीन भी कुछ ऐसा ही था. अब तो ओला जबरदस्त फायदे में है.

Aryan Kothiyal OYO का ब्रांड एम्बेसडर हमारे यशवन्त भईया को ही होना चाहिये।

Yashwant Singh अच्छी चीजों का प्रचार करना चाहिए. ज्ञान बांटने से बढ़ता है. हम लोग बुरी बात हो या अच्छी बात, उसका ढिंढोरा पीटने से नहीं चूकते 🙂

Mukund Hari अपनी हाल की 6000 किमी लंबी सड़क यात्रा में ओयो का जमकर इस्तेमाल किया। हर जगह वैल्यू फ़ॉर मनी की तरह लगा। साथ में हर होटल में सुबह का नाश्ता भी किराये के साथ ही मिला यानि नो एक्स्ट्रा भुगतान।

Ravi Kumar Singh Oyo से बेहतर MMT को युज करें सर, उससे बेहतर प्रोपर्टी है उसको पास सारी, रेट में भी लास्ट टाइम बुकिंग पर बेहतर मिलेगा, कैश बैक में पूरे पोंइट युज कर सकते हैं.

Yashwant Singh ओके. जरूर ट्राई करूंगा.

Ravi Kumar Singh जी बेहतर है सर, कैश बैक सबसे बेहतर यही दे रहा है, एक बार यूज करके देखियेगा सर.

इसे भी पढ़िए….



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *