नई दिल्ली : जजों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां फोटो खींचने के दौरान लड़खड़ा कर गिरे एक फोटो जर्नलिस्ट को हाथ से संभाल लिया। सम्मेलन में मोदी वहां बैठे जजों-अतिथियों का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ रहे थे। उसी दौरान उनकी फोटो लेने के लिए अन्य फोटोग्राफरों के साथ खड़े एक फोटो जर्नलिस्ट का संतुलन बिगड़ गया और वह उनके सामने गिर गया। आसपास सुरक्षाकर्मियों से घिरे पीएम मोदी ने बिना देर किए उस फोटो जर्नलिस्ट के सामने हाथ बढ़ा दिया और उसे उठने में मदद की।