कई तरह के घपलों, घोटालों, फ्राड और अनियमितताओं के आरोपी महुआ चैनल के मालिक पीके तिवारी के फिर से गिरफ्तार होने की सूचना आ रही है. सूत्रों के मुताबिक पीके तिवारी को सीबीआई की टीम ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर पकड़ा. दरअसल तिवारी जी अंतरिम जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट जा रहे थे. उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उनको घेर कर गिरफ्तार कर लिया. उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
पीके तिवारी के कई परिजन भूमिगत बताए जाते हैं. इनकी भी तलाश सीबीआई की टीम कर रही है. माना जा रहा है कि तिवारी जी की दिवाली तिहाड़ जेल में ही कटेगी. इन दिनों तिहाड़ में देश के कई मीडिया मालिक बंद हैं. सहारा मीडिया के मालिक सुब्रत राय से लेकर महुआ के पीके तिवारी और एस1 के दीक्षित तक यहां कैद हैं.