Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पोस्टमार्टम किट घोटाला : योगी सरकार को लगाया करोड़ों का चूना!

-अनिल सिंह-

  • सपा नेता की कंपनी पर खेल कराने का आरोप
  • कमाने के लिये लाशों को भी नहीं छोड़ रहे अधिकारी
  • 250 रुपये की अनब्रांडेट किट की 1960 रुपये में खरीद

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश में भ्रष्‍ट लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई किये जाने के बावजूद इनका मनोबल कम नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि अगर सभी भ्रष्‍टाचारियों पर कार्रवाई हो जाए तो अस्‍सी फीसदी सरकारी विभाग खाली हो जायेंगे। ऐसे ही एक भ्रष्टाचार का मामला पुलिस विभाग में किये जाने का आरोप सामने आया है। 170 से लेकर 600 रुपये के पोस्‍टमार्टम किट को 1960 रुपये में खरीदे जाने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि एक सपा नेता से जुड़ी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिये विभागीय अधिकारियों ने जेम पोर्टल के जरिये यह खेल किया है। जिस दाम पर पुलिस लॉजिस्‍टक विभाग ने ब्रांडेड आइटम खरीदा, अब उसी दाम पर अनब्रांडेड की खरीद कर घोटाला किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार कंपनी की मिलीभगत से खरीद संबंधी टेंडर उस कंपनी को दिया गया, जिसे इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव नहीं था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस घपले की शिकायत मुख्‍यमंत्री से की गई है। एडीजी लॉजिस्टिक बीके मौर्या इस तरह के आरोपों से इनकार करते हुए शिकायत मिलने पर जांच की बात कह रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश पुलिस के लॉजिस्टिक विभाग ने 20 दिसंबर 2019 और 20 फरवरी 2020 में क्रमश: 49131 तथा 75745 पोस्‍टमार्टम किट खरीदने के दो टेंडर जेम पोर्टल पर निकाले गए। अन्‍य कंपनियों को दरकिनार करके बाइट्स एंड बाइट्स नाम की कंपनी को आपूर्ति का जिम्‍मा सौंपा गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह आईटी कंपनी थी, जिसके पास इससे पहले पोस्‍टमार्टम किट आपूर्ति करने का कोई अनुभव नहीं था, परंतु पुलिस विभाग ने ठेका इस कंपनी को दे दिया। लगभग 25 करोड़ के उक्‍त दोनों टेंडर में कंपनी ने ब्रांडेड सेंट जॉन्‍स फर्स्‍ट एड किट की आपूर्ति की। दिलचस्‍प बात यह है कि मेडिकल किट खरीदने का काम पुलिस विभाग की फो‍रेंसिक साइंस लैब करती है, क्‍योंकि उसके पास इस काम का अनुभव है, लेकिन इस बार खरीद लॉजिस्‍टक विभाग ने की।

पुलिस लॉजिस्टिक विभाग ने 8 अक्‍टूबर 2020 को फिर 75939 पोस्‍टमार्टम किट का टेंडर जेम पोर्टल पर दिया। आरोप है कि इस बार बाइट्स एंड बाइट्स ने छह कंपनियों का पूल बनाकर टेंडर डाला। इस बार खेल यह किया गया कि पिछली दो बार की आपूर्ति में जो ब्रांडेड आपूर्ति की शर्त थी, उसे दरकिनार कर दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि उक्‍त कंपनियों को कम दामों पर खरीदी गई किट को महंगे दाम पर आपूर्ति कर मोटा रकम उगाहने का मौका मिल गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुख्‍यमंत्री को भेजी गई शिकायत में वेदांत इनफोटेके औरंगाबाद ने आरोप लगाया है कि सपा नेता की कंपनी ने पुलिस के लॉजिस्‍टक विभाग से सांठगांठ कर यह पूरा खेल किया है। बाइट्स एंड बाइट्स को आगे कर उसने सरकार को 13 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि जेम पोर्टल पर ही जो अनब्रांडेड पोस्‍टमार्टम किट 250 रुपये में उपलब्‍ध था, उसे जेम पोर्टल के जरिये ही 1960 रुपये में खरीद कर इन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिये सरकार को चूना लगाया गया।

इस संदर्भ में कंपनी ने जेम पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसे गोलमोल जवाब दे दिया गया।

इन आरोपों पर जब एडीजी लॉजिस्टिक बीके मौर्या से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि यह खरीद जेम पोर्टल के माध्‍यम से ही की गई है। 2000 रुपये तक खरीद के लिए ऑथराइज्‍ड था, इसी के हिसाब से खरीद की गई है। जेम्‍स पर कोई भी अप्‍लाई कर सकता है, हमने रिवर्स ऑप्‍शन के माध्‍यम से खरीदा है। इस पर कोई भी कंपनी आ सकती है। अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लखनऊ के खोजी पत्रकार अनिल सिंह की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Vivek

    October 22, 2020 at 5:39 pm

    अनिल सिंह जैसे लोग ही पत्रकारिता की पवित्रता को जीवित बनाए हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement