AltNews के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गुमनाम इंस्टाग्राम हैंडल ‘फाइटफॉरजस्टवर्ल्ड’ से 14 जनवरी 2023 को अपनी आपबीती साझा करते हुए महिला ने कहा कि सिन्हा न केवल जोड़-तोड़ करने वाला और ‘यौन उन्मादी’ है, बल्कि वह अन्य महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी वही तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया, जो उसके साथ किया था।
महिला ने कहा कि उसे ‘आरएसएस की कठपुतली, एक भाजपा नेता’ आदि का तमगा देकर उसके आरोपों को खारिज किया जा सकता है, क्योंकि वह ऑल्ट न्यूज को निशाना बना रही है। महिला ने यह भी कहा कि वह दक्षिणपंथियों से लड़ती आ रही है और इसके लिए उसके अपने तौर-तरीके हैं।