राघव कुमार ने ‘न्यूज24’ में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां पीसीआर में पैनल प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत थे। राघव कुमार ने अब ‘जी न्यूज‘ के साथ अपना नया सफर शुरू किया है। उन्होंने यहां पर भी बतौर पैनल प्रड्यूसर जॉइन किया है।
राघव कुमार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब छह साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘इंडिया न्यूज‘ से की थी। इसके बाद यहां से बाय बोलकर वह चंडीगढ़ के हिंदी न्यूज चैनल ‘खबरें अभी तक’ से जुड़ गए।
करीब दो महीने वहां अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद वह वापस ‘इंडिया न्यूज‘ आ गए थे। इसके बाद यहां से ‘न्यूज24’ होते हुए अब वह ‘जी न्यूज‘ पहुंचे हैं।
मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले राघव कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के हरकेश नगर में रहते हैं। राघव की पूरी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली से ही हुई है।