राजस्थान की भाजपा सरकार ने एक काला कानून बनाने की तैयारी कर ली है. इसक कानून के बन जाने के बाद भ्रष्टों के खिलाफ कोई खबर मीडिया वाले न लिख सकते हैं और न दिखा सकते हैं. महारानी वसुंधरा राजे फिलहाल लोकतंत्र को मध्ययुगीन राजशाही में तब्दील करने पर आमादा हैं. जितना विरोध कर सकते हैं कर लीजिए वरना कल को विरोध करने लायक हम सब बचेंगे ही नहीं क्योंकि देश बहुत तेजी से आपातकाल और तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. ज्यादातर बड़े मीडिया हाउसेज बिक चुके हैं. जो बचे हैं उनको धमका कर और पाबंदी लगाकर चुप कराया जा रहा है. राजस्थान सरकार का काला कानून पाबंदी लगाकर मीडिया को चुप कराने की साजिश का एक हिस्सा है.
भड़ास4मीडिया के संस्थापक और संपादक यशवंत एक वीडियो संदेश के जरिए समाज के सभी वर्गों से अपील कर रहे हैं कि इस काले कानून का जमकर विरोध किया जाना चाहिए ताकि राजस्थान सरकार इस अध्यादेश को वापस लेने पर मजबूर हो सके. अगर राजस्थान में यह कानून पास हो गया तो जल्द ही इसे केंद्र सरकार भी बनाने की तैयारी कर सकती है. राजस्थान की भाजपा सरकार के जरिए एक राज्य में इस कानून को बनवा कर एक तरह से टेस्ट किया जा रहा है कि इसका कितना और किस लेवल तक विरोध होता है. देखें वीडियो:
यशवंत ने इस बारे में फेसबुक पर जो कुछ लिखा है, वह यूं है :
Yashwant Singh : भाजपा वाले बहुते पतित हैं, कांग्रेसियों से भी ज्यादा. राजस्थान की भाजपा सरकार मुर्दाबाद. वसुंधरा राजे होश में आओ. मीडिया पर पाबंदी लगाने वाला कानून तुरंत वापस कराओ. आज से भाजपा का असली अर्थ जान जाइए. भाजपा यानि भ्रष्टाचारियों को बचाने और मीडिया पर अंकुश लगाने वाली पार्टी. आगे की कहानी मेरी जुबानी सुनिए। नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें :
https://www.youtube.com/watch?v=Wl0cAPpLPNw
इन्हें भी पढ़ें :
xxx पत्रकारों पर लगाम लगाने का एक और असफल प्रयास, मति मारी गई राजस्थान सरकार की!
xxx भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा और मीडिया पर शिकंजा कसने वाला नया कानून महारानी के निजी अहंकार की पराकाष्ठा
xxx राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बिना सरकारी एप्रूवल के कुछ नहीं लिख सकते!
xxx IFWJ to launch agitation against the gag ordinance of Rajasthan government
Comments on “भाजपा यानि भ्रष्टाचारियों को बचाने और मीडिया पर अंकुश लगाने वाली पार्टी! (देखें वीडियो)”
अब तो जमकर लूटिए , करिए भ्रष्टाचार ।
क्या कर लेंगे लोग जब , महरबान सरकार ।
महरबान सरकार , लोग चिल्ला रह जाएं ।
छपे नहीं अख़बार , नाम , कितना भी खाएं ।
बन्धी पहुंचे ठेठ , मिले नहीं आज्ञा जब तो ।
केस नहीं चल पाय , सुनो साहब पर अब तो।
जयसिंह आशावत
9414963266
Nainwa
District Bundi
(Rajasthan)