राजधानी रायपुर से प्रकाशित सांध्य दैनिक चैनल इंडिया में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार ग्वालानी ने प्रबंध संपादक के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। इससे पहले वे दैनिक हरिभूमि रायपुर में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में पिछले सात सालों से काम कर रहे थे।
ग्वालानी ने 15 साल तक दैनिक देशबंधु रायपुर में काम किया है। यहां पर वे तीन साल तक समाचार संपादक भी रहे। रायपुर में ग्वालानी पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। सबसे पहले दैनिक अमृत संदेश रायपुर में 1990 से 1992 तक सिटी रिपोर्टर के साथ खेल संपादक के रूप में काम किया।