गोरखपुर : खबर है कि दैनिक जागरण गोरखपुर के सिटी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी को अपने पद से हटाकर इनपुट डेस्क पर भेज दिया गया है।
कुछ दिन पहले गोरखपुर के बेबाक़ और चर्चित पत्रकार सत्येन्द्र कुमार ने अपने खिलाफ दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के लिए दैनिक जागरण के सिटी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी तथा संवाददाता सतीश पांडेय समेत कईयों को जिम्मेदार ठहराया था तथा इस मामले में रजनीश त्रिपाठी तथा सतीश पांडेय (साढू भाईयों) के खिलाफ़ आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की थी।
परिस्थितियां यह संकेत दे रही है कि पत्रकार सत्येन्द्र कुमार के खिलाफ सम्मिलित तौर पर की गई साजिश का मामला अभी यहीं नहीं रुकने वाला है। अभी बहुत से ऐसी साजिशों और कथानकों का पटाक्षेप होना बाकी है जो आने वाले समय मे कईयों के लिए गले की फांस साबित हो सकती है।
अपने खिलाफ साजिश करने वालो को कानूनी पाठ पढ़ाने और कानूनी सबक सिखाने में सत्येन्द्र कुमार को महारत हासिल है, जिसके कई उदाहरण मौजूद है। सत्येन्द्र कुमार लगातार कानूनविदों के संपर्क में हैं जिससे यह आभास हो रहा है कि अभी कई चौकाने वाले फैसले आने बाकी हैं।