पत्रकार हत्या मामले में राज्यपाल से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल… सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या और बिहार में पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर गुरुवार को पटना में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल रामनाथ कोविन्द से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। महामहिम से पत्रकारों ने बिहार में पत्रकारों को सुरक्षा देने, पीड़ित पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये की मुआवजा देने, राजदेव के हत्यारों को गिरफ्तार करने और बिहार में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
महामहिम ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और कार्रवाई का भरोसा दिया। महामहिम से मिलने वालो में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार (दैनिक हिंदुस्तान) शशिभूषण कुंवर (प्रभात खबर) संजय कुमार(ईटीवी) अमिताभ ओझा (न्यूज़ 24) आशीष मिश्रा (हिंदुस्तान) अनिल कुमार (हिंदुस्तान) और मृत्युंजय मानी (दैनिक जागरण) उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ सकते हैं….